In the Sushant Singh Rajput case, Riya Chakraborty revealed several Bollywood names before the NCB investigating the drugs angle. There are reports in which the name of actress Rakulpreet Singh is also included. Rakul Preet Singh knocked on the Delhi High Court after the name of the media surfaced in the drugs case .Kulpreet has demanded a stay on the media trial against him. Which was heard in the court today.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के कई नामों का खुलासा किया था. खबरें हैं इसमें अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का नाम भी शामिल है. ड्रग्स मामले में मीडिया में नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.रकुलप्रीत ने उनके खिलाफ हो रही मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई की गई.
#RakulPreetSingh #DelhiHighCourt #DrugCase